बेतिया के नरकटियागंज में मतिसरा कुंअर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने शनिवार को बवाल कर दिया
अमिट तिवारी
– अमिट लेख
प. चंपारण, (न्यूज़ ब्यूरो)। बेतिया के नरकटियागंज में मतिसरा कुंअर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने शनिवार को बवाल कर दिया।
छात्राएं थाना पहुंच विद्यालय के एक शिक्षक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा रही हैं। जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कर प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया है।
छात्राओं का आरोप है कि स्कूल के अतिथि शिक्षक शाहील कौसर ने रविवार को 10 वी की एक छात्रा को स्कूल बुलाकर अश्लील हरकतें कर डाली। विरोध पर शिक्षक ने छात्रा को कुछ रूपए देकर चुप रहने की बात कही, परन्तु गुरु कि हरकतों से आहत पीड़ित छात्रा ने रूपए फेंक दिया और अपने घर चली गई। छात्राओं ने बताया कि इस बात की शिकायत प्रधानाध्यापक से किया गया। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई आरोपित शिक्षक के विरुद्ध नही की गई।
छात्राओं ने यह भी बताया कि पीड़ित छात्रा अपनी एक सहेली के पास फोन कर सुसाइड करने की बात कह रही थी। जिसके बाद छात्राओं ने स्कूल पहुंच जमकर बवाल काटा और आरोपीत शिक्षक को प्रशासन से फांसी देने की मांग की है। हालाकि आरोपित शिक्षक फरार है।