फरार शादीशुदा युवती गोपालगंज से बरामद हुई है, गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास घर से उसे पुलिस ने बरामद किया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। फरार शादीशुदा युवती गोपालगंज से बरामद हुई है। गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास घर से उसे पुलिस ने बरामद किया है। युवती मोतिहारी जिले की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने युवती को थाना लाकर पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जाता है कि युवती शुक्रवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास पशु अस्पताल परिसर में मौजूद थी। जिसे देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर डायल 112 की टीम वहां पहुंची और युवती को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। युवती ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। पति मन लायक नहीं होने के कारण उसे छोड़ दिया था। युवती ने बताया कि मेरा पति सिर्फ कमाना और खाना जानता था। एक लड़की को क्या चाहिए, उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। इसलिए मैंने शादी के पांच दिन बाद ही ससुरास छोड़ दिया और मायके आ गई। युवती ने बताया कि इसी को लेकर उसके मां-बाप हमेशा डांटते थे। बार-बार घर छोड़कर जाने को कहते थे। यही वजह है कि उसने गुरुवार को घर छोड़ दिया और बस पर बैठ कर गोपालगंज आ गई। यहां आने के बाद एक विकास नाम के लड़के से मुलाकात हुई। उसने अपने साथ ले जाने की बात कहा था। इसके बाद उसने वहीं रहने को कहा, जहां खिलौना बेचने वाले एक अन्य लड़के ने उसे अपनी गाड़ी में बैठने को कहा। इसी बीच किसी ने डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे नगर थाना को सौंप दिया।