AMIT LEKH

Post: तरुअनवा के ग्रामीणों ने अष्टयाम महायज्ञ के निमित्त निकाली भव्य कलश यात्रा

तरुअनवा के ग्रामीणों ने अष्टयाम महायज्ञ के निमित्त निकाली भव्य कलश यात्रा

चैत्र नवरात्र के पंचम दिवस देवरिया-तरुअनवा पंचायत क्षेत्र में महायज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा

कलश यात्रा के साथ हीं अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ

-अमिट लेख

जगमोहन काज़ी
हरनाटांड़ (संवाददाता)। पश्चिमी चंपारण अनुमंडल बगहा 2 के अंतर्गत थरूहट क्षेत्र देवरिया तरूअनवां पंचायत के तरूअनवां के ग्रामीण शम्भू काजी के घर से कलश यात्रा निकाल, भव्य अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन प्रारम्भ कर दी गई।

जिसमें तरूअनवां के ग्रामीण नवयुवकों का भरपूर सहयोग रहा। धार्मिक विधि-विधान से अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ किया गया। बताते चले की विश्व कल्याण और प्राणिजगत की सुख शांति हेतु इस यज्ञ कर्म में 24 घंटा नियमित कीर्तन भजन किया जाता है।

बड़ा सा मंच का निर्माण किया जाता है। समस्त ग्रामीणजन भक्ति में लीन होकर भक्ति का रसपान करते हैं, चैत्र नवरात्री के शुभ घडी में इस धार्मिक आयोजन श्रृंखला में भक्ति-भाव के मधुर संगीत से तरूअनवां के ग्रामीण लोग झूम उठे।

Recent Post