प्रेमी कांम्पाउन्डर ने दिखाया विडियो मामले में दुसरा मोड़ आया सामने
✍️ दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। जो कुछ सबूत आये है उसके आधार पर इस मामले में नया मोड़ आ गया है। बताया जाता है कि नर्स का अस्पताल के ही एक कंपाउंडर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कंपाउंडर से विडियो कॉल पर बात करते-करते वो नर्स फांसी के फंदे पर झूल गई। नर्स इस वाकये को प्रेमी को लाईव दिखा भी रही थी। घटना के बाद अब वो तस्वीर भी सामने आ गई है। जिसमें नर्स पंखा में लटक कर जान देने की कोशिश कर रही। इधर घटना के बाद मृतका की मां ने अस्पताल संचालकों पर ही रेप कर हत्या करने का केस दर्ज करा दी है। फेनहारा पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। नर्स की रेप कर हत्या हुई या उसने आत्महत्या की इससे धीर-धीरे पर्दा हटते जा रहा है। मामला प्रेम-प्रसंग की तरफ जा रहा है हालांकि इस पूरे प्रकरण में प्रेमी को अलग रखा गया है। दर्ज केस में उक्त कंपाउंडर फरहाद अंसारी उर्फ लालू नामजद अभियुक्त नहीं बनाया गया है। अब आरोपी अस्पताल संचालक जयप्रकाश दास की मां ने पुलिस को आवेदन दिया है। जिसमें पूरी पोल पट्टी खोल दी है। आवेदन में कहा गया है कि मेरा पुत्र जयप्रकाश दास अपने मित्रों के सहयोग से फेनहारा के सेखवना चौक पर प्राइवेट अस्पताल चलाता है। जहां कम शुल्क पर गरीबों का इलाज होता है। इस अस्पताल में 26 अप्रैल 2023 से उक्त महिला काम करती थी और अस्पताल में ही रहती थी। साथ में बतौर सहयोगी कंपाउंडर फरहाद अंसारी भी रहता था। फरहाद अंसारी के साथ उक्त महिला के प्रेम प्रसंग की चर्चा थी। दोनों एक ही धर्म के थे और आपस में निकाह करने की भी चर्चा थी। पुलिस को दिए आवेदन में अस्पताल संचालक की मां कहा है कि 9 अगस्त की देर रात्रि उक्त महिला पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की प्रयास कर रही थी और इस पूरी कार्रवाई का वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लाईव प्रसारण कर फरहाद अंसारी को दिखा रही थी। प्रेमी फरहाद अंसारी को यह मजाक प्रतीत हो रहा था। इसलिए उसने मेरे पुत्र को फोन कर सारी बात बताया और कहा कि एक बार महिला के कमरे की जांच करें कि वह मजाक कर रही है या सच में ऐसा कदम उठा रही है। महिला द्वारा किए जा रहे है। उक्त घटना की तस्वीर भी फरहान अंसारी ने मेरे बेटे को भेजा। सबूत के तौर पर वह तस्वीर दी जा रही है। वह फोटो देखकर विचलित हो गया और तत्काल महिला के कमरे में गया। वहां जाकर देखा तो सारे लोग विचलित हो गये। उसे पंखे से उतारकर अच्छे अस्पताल में ले जाने का निर्णय हुआ। उक्त महिला को एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे भर्ती कराया गया। इसके बाद पता चला कि उसकी मृत्यु हो गई । 10 अगस्त को फेनहारा पुलिस ने शव को जप्त कर लिया और एक व्यक्ति कुंदन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। 11 अगस्त को मृतका की मां के द्वारा थाने में केस दर्ज करा दिया गया। जिसमें बलात्कार जैसे घृणित आरोप लगाए गए। साथ ही कहा गया कि रेप के बाद मेरी बेटी की हत्या अस्पताल संचालकों ने मिलकर कर दी है। यह बदनाम करने और अस्पताल को तबाह करने कि विरोधियों की साजिश है। फांसी के फंदे से झूलने का लाइव प्रसारण वाली कई तस्वीर ही सब कुछ बयां कर रही है। यह तस्वीर बता रही है कि महिला ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी सच सामने आ जाएगा। ऐसे में इस मामले में असली गुनाहगार कंपाउंडर फरहान अंसारी है। उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए .उसके मोबाइल की जांच करें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वह बेगुनाह है। ऐसे में जांच कर निर्दोष व्यक्ति को इस केस से मुक्त किया जाए।