AMIT LEKH

Post: विद्यालय का व्यवस्था बदलने निकले केके पाठक

विद्यालय का व्यवस्था बदलने निकले केके पाठक

शिक्षक को बोले इडियट.! मोटा बहुत हो गया है चल

वैशाली के दर्जनो विद्यालयो का लिया खबर

✍️ अमित कुमार

– अमिट लेख
पटना, (स्टेट हेड)। बिहार का शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जब से कमान संभाली है वह अलग-अलग तरह के नियम लागू कर रहे हैं ताकि व्यवस्था को सुधारा जा सके। वैशाली में कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षकों की जमकर क्लास भी लगाई। ‘इडियट.! मोटा बहुत हो गया है चल।’

एक शिक्षक को फटकार लगाते वक्त केके पाठक तो कुछ ऐसी भाषा भी बोल गए। केके पाठक अचानक वैशाली के जिलाधिकारी और शिक्षा अधिकारी के साथ जिले के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए। हाजीपुर और राजापाकर प्रखंड के कुल छह स्कूलों का निरीक्षण किया गया। हाजीपुर प्रखंड के सेंदुआरी मध्य विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां कुछ अलग ही नजारा दिखा। विद्यालय में खेलकूद के सामान बिखरे पड़े थे। फुटबॉल तो था लेकिन उसमें हवा नहीं थी। केके पाठक ने पूछ दिया कि हवा नहीं है तो बच्चे कैसे खेलेंगे? स्कूल के प्रिंसिपल को केके पाठक ने निर्देश दिया और कहा कि एक-एक सामान को आप दिखाएं। इस बीच केके पाठक की नजर विद्यालय के एक मोटे शिक्षक की ओर गई। उस शिक्षक को फटकार लगाते हुए केके पाठक ने कहा- “प्रिंसिपल काम कर रहा है टीचर खड़ा है। इडियट! मोटा बहुत हो गया है चल। छह स्कूलों के निरीक्षण के दौरान जहां कमी दिखी उसको लेकर केके पाठक ने निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय सुभई में मानक के अनुरूप वर्ग संचालन नही पाया गया एवं अन्य अनियमितता भी पाई गई जिस पर वहां के प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करने का निर्देश देते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई।

Recent Post