AMIT LEKH

Post: जनसुराज का बुथ कमिटी गठन कार्य शुरू

जनसुराज का बुथ कमिटी गठन कार्य शुरू

सुगौली विधान सभा प्रभारी ने आज से शुरू किया बुथ कमिटी गठन का कार्य

✍️ दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह सुगौली विधान सभा प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने सुगौली विधान सभा में बुथ कमिटी का गठन कार्य शुरू कर दिया है।

उत्तरी मनसिंघा पंचायत के नकरदेई, करमवा सहित अन्य गांव में बूथ कमेटी का गठन किया गया। उन्होने उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये कहा कि बिहार में कोई कल कारखाना नहीं खोला गया और पुराने चीनी मिलों को भी चालू नहीं कराया गया। फलत: बिहारियों को रोज़ी- रोटी के लिए देश के दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ता है। अपने माता-पिता और परिजनों से दूर जाकर नौकरी व मज़दूरी करने के लिए बिहारी भाइयों को मजबूर कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज को एक मजबूत विकल्प बताते हुए इसे गांव – गांव तक पहुंचाने की अपील की। उन्होने कहा कि पुरे विधान सभा में पंचायत व वार्ड के लिये बुथ गठन किया जायेगा।

Recent Post