AMIT LEKH

Post: एसएसबी 21 वी ने “मेरी मिटटी, मेरा देश” के तहत मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया

एसएसबी 21 वी ने “मेरी मिटटी, मेरा देश” के तहत मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया

“एसएसबी 21 वी वाहिनी का आजादी का अमृत महोत्सव”

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

–  अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। एसएसबी 21वीं वाहिनी आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर “मेरी मिट्टी मेरा देश” अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के क्रम में।

रविवार को मोटरसाइकिल रैली निकाल कर बगहा से वाल्मीकिनगर सीमा चौकी आते वक्त रास्ते में जगह-जगह भेडिहारी चौक, लक्ष्मीपुर चौक, हवाई अड्डा, टंकी बाजार, गंडक बराज आदि जगहों पर जनप्रतिनिधियों, नागरिकों व विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा। फुल माला आदि से इस मोटरसाइकिल रैली में शामिल एसएसबी के अधिकारी व जवान एवं प्रतिभागियों को भव्य रूप से स्वागत किया गया। चकदहवा,रमपुरवा,ठाडी सीमा चौकी होते हुए ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ वाल्मिकीनगर स्थित गंडक बराज होते हुए कौलेश्वर सीमा चौकी तक आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों को बताया गया कि 77 वे वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मेरा मिट्टी मेेरा देश अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें आप सभी से अपील है, कि वे अपने-अपने घरों पर दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक झंडोत्तोलन करें। एवं इस राष्ट्रीय पर्व को अति हर्षउल्लाष के साथ मनाने के लिए उत्साहित किया गया। इस मोटरसाइकिल रैली में 117 किलोमीटर की दूरी का तय कर लगभग सैकडो एसएसबी के अधिकारी व जवान एवं प्रतिभागी समलित हुए। तथा कमांडेंट श्री प्रकाश द्वारा ग्रामीणों को झंडा बांटा गया। साथ ही साथ भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् का नारा भी लगाया गया। नारा लगाते हुए यह मोटरसाइकिल रैली वाल्मीकि नगर के कालेश्वर सीमा चौकी से गंडक बराज होते हुए संतपुर-सोहरिया होकर हर्नाटांड़ से लौकरिया 62 आरडी होते हुए मंगलपुर एसएसबी मुख्यालय में पहुंच कर इस मोटरसाइकिल रैली का समापन हुआ। सेनानायक प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि इस मोटरसाइकिल रैली आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है, कि इस वर्ष अपना देश आजादी का 77 वां वर्ष मनाने जा रहा है।

जिसके तहत पूरा देश मेरा मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2023 तक अपने-अपने घरों के ऊपर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तथा इस राष्ट्रीय पर्व को अति हर्ष और उल्लास के साथ मनाएंगे। और आप सभी 13 से 15 अगस्त 2023 को अपने-अपने घरों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज को लगाएं। तथा इस मुहिम को सफल बनाएं।इस राष्ट्रिय ध्वज को पाने के लिए तथा अपने देश को आजाद कराने के लिए इस देश के कई बीरो ने अपना प्राण निछावर किए हुए हैं।तब जाकर अपना देश आजाद हुआ।इन वीरो के गाथा को अपने देश का तिरंगा हमेशा गुणगान करता रहता है। तिरंगे फहराते वक्त ध्यान दें, कि तिरंगा फटा ना हो, तिरंगा धरती से सटे ना हो,तिरंगे के ऊपर कुछ भी लिखा ना हो,जहा भी तिरंगा लगाये उसके साथ कोई अन्य झंडा ना हो। फहराए गए झंडे पर सदा आप सजग रहे।इस मोटरसाइकिल रैली में एसएसबी के अधिकारी व जवान के साथ ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि शामिल थे। इस अवसर पर एसएसबी कमांडेंट श्री प्रकाश,मेडिकल कमांडेंट डॉक्टर ममता अग्रवाल, उप कमांडेंट उमाशंकर नासाना,उप कमांडेंट निरंजन लाल,सहायक कमांडेंट वंश दीप माजी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल,इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा, एनजीओ के निर्देशक लक्ष्मी खत्री, वाल्मीकि नगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह, उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, सरपंच मुन्मदिन अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह, लड्डू शर्मा, अजय झा के अलावा कई जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व एसएसबी के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Recent Post