AMIT LEKH

Post: जिला जन सुराज कार्यालय में आयोजित किया गया मिलन समारोह

जिला जन सुराज कार्यालय में आयोजित किया गया मिलन समारोह

42 विभिन्न पार्टी के नेताओ ने लिया जनसुराज की सदस्यता

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जनसुराज के ओर आम लोग,समाजसेवियो व नेताओ का रूझान खुब देखने को मिल रहा है। आज 42 नेताओं और समाजसेवियों ने भाजपा,राजद, जदयू, रालोसपा, लोजपा, आम आदमी पार्टी आदि विभिन्न दलों की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे कर आज प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज अभियान से जुड़ गये है। इन सभी लोगों ने जन सुराज अभियान को घर -घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इन सभी नेताओं की सूची जन सुराज के ट्विटर से जल्दी ही जारी कर दी जाएगी। इसके बाद इन नये सदस्यों को भी डीएससी के इस ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता वीर प्रसाद महतो ने की जबकि संचालन महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने किया। समारोह में वरिष्ठ सदस्य ज्ञान देव मणि त्रिपाठी, मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर, राणा रंजीत सिंह, रामशरण यादव,तारिक अनवर चंपारणी आदि जन सुराजी मौजूद थे। सभी सम्मानित नये सदस्यों का जन सुराज परिवार पूर्वी चंपारण की ओर से हार्दिक अभिनन्दन है।

Comments are closed.

Recent Post