AMIT LEKH

Post: एक और ‘मुखिया’ को जान से मारने की धमकी, पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार

एक और ‘मुखिया’ को जान से मारने की धमकी, पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार

फोन और मैसेज आने के बाद पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

✍️ दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला संवाददाता)। पूर्वी चंपारण जिला में फिर एक मुखिया को बेखौफ अपराधियो हत्या करने का धमकी दिया है। मामला पीपरा प्रखंड के जमुनिया पंचायत के मुखिया कमलेश कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। परेशान मुखिया ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कमलेश कुमार सिंह को अपराधियों ने 10 अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर 8128837843 नंबर से फोन किया था। फोन करने वाले शख्स ने मुखिया से पूछा- तुम कमलेश सिंह मुखिया बोल रहे हो? इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने कहा कि तुम्हारा दो दिनों में हत्या कर देंगे। अगर तुम बच भी गए तो तुम्हारे परिवार के किसी सदस्य की हत्या हो जाएगी। इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज आया और कहा कि दोबारा फोन या मैसेज नहीं जाएगा। याद रहे परिणाम क्या होगा। पीपरा के जमुनिया पंचायत के मुखिया ने धमकी भरा फोन आने के बाद सारी बातें पुलिस को बताई। साथ ही लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मुखिया ने बताया कि फोन के बाद पूरा परिवार दहशत में है। मेरे परिवार के किसी सदस्य के साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। ऐसे में पीपरा पुलिस मेरे और मेरे परिवार की जान माल की सुरक्षा करते हुए कानूनी कार्रवाई करे। मुखिया की शिकायत के बाद पीपरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.

Recent Post