पुलिस ने क्लिनिक संचालक को किया गिरफ्तार पूछ-ताछ जारी
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। जिला के ढाका थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला को एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिस दौरान उसकी मौत हो गई। गर्भवती की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन मृतका के शव को लेकर ढ़ाका थाना पहुंच गए। पुलिस ने क्लिनिक के संचालक डॉ. आरके प्रसाद को हिरासत में ले लिया है। मामला ढ़ाका बाजार के आजाद चौक स्थित सिकरहना स्वास्थ्य केंद्र का है। ढाका के भवानीपुर की रहने वाली निकहत प्रवीण को प्रसव पीड़ा होने पर बीती रात परिजनों ने सिकरहना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ. आरके प्रसाद की पत्नी डॉ. दीपशिखा ने उस मरीज का इलाज शुरू किया। कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टर ने गर्भवती को रेफर कर दिया लेकिन तबतक निकहत की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। परिजन मृतका के शव को लेकर थाना पर पहुंच गए। जिसके बाद रातभर परिजनों का हंगामा चलता रहा। आखिरकार पुलिस ने सिकरहना स्वास्थ्य केंद्र के संचालक डॉ.आरके प्रसाद को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाना ले गया। परिजनों का आरोप है कि क्लिनिक के संचालक डॉ. आरके प्रसाद की पत्नी डॉ. कुमारी दीपशिखा ने निकहत का इलाज किया। डॉक्टर ने घंटों इलाज के बाद मरीज को रेफर करना चाहा, तब तक मरीज की मृत्यु हो चुकी थी। डॉक्टर आरके प्रसाद की पत्नी डॉ. कुमारी दीपशिखा बीएएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है। परिजनों का आरोप है कि दीपशिखा के गलत इलाज के कारण ही मरीज की मौत हुई है। वहीं ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्लिनिक पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को अंन्तयपरीक्षण करा परिजनो को सौप दिया गया।