बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में छठे सोमवारी को लेकर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु की उमड़ी भीड़
सुमन मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (विशेष संवाददाता)। उत्तर बिहार के काशी कहे जाने वाले अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में छठे सोमवारी को लेकर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु की उमड़ी भीड़। और मंदिर परिसर में बोल बम व जय शिव के जयकारे से पूरा मंदिर भक्तिमय हुआ। वहीं उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर में छठा सोमवारी को लेकर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा शिवभक्त नारायणी गंगा घाट जल लेकर आए बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वहीं सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के महंत रविशंकर गिरी महाराज जी ने बताया कि बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक किया और भोलेनाथ की जलाभिषेक करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है।