AMIT LEKH

Post: उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जिला में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया, समूचे जिले में तिरंगा आन-बान-शान से लहराया

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जिला में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया।

समूचे जिले में तिरंगा आन-बान-शान से लहराया। मुख्य समारोह स्थल मोतिहारी गांधी मैदान में बिहार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह- प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक व प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया।

ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री ने उपस्थित जन सुदाय को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा जिले में चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान एमजेके गर्ल्स हाई स्कूल के छात्राओं ने राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी।स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड में 71वीं बटालियन एसएसबी,सैफ बल, बिहार सैन्य पुलिस 10, पीटीसी जिला बल ,जिला सशस्त्र बल पुरुष व महिला, बिहार गृह रक्षा वाहिनी,एनसीसी, स्काउट बालक व बालिका,फायर ब्रिगेड,बिगुलर,परेड समादेष्टा प्रथम,अजीत कुमार,द्वितीय संदीप कुमार, पुलिस केंद्र मोतिहारी शामिल थे।इसके साथ ही जिलेभर में विभिन्न महादलित टोलों में भी बुजुर्गों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहरण किया गया। मौके पर मोतिहारी जिला परिषद अध्यक्ष,मेयर मोतिहारी नगर निगम,उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता ,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपनीय शाखा पदाधिकारी,जिला नजारत उपसमाहर्ता , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मोतिहारी के पुलिस केन्द्र में ध्वजारोहण के अवसर पर आयोजित परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ने किया,ततपश्चात उन्होने ध्वजारोहण किया,इस दौरान उन्होने विगत महीनों में पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो की चर्चा किया। झंडोत्तोलन के उपरान्त एसपी और डीएम ने संयुक्त रूप से जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Recent Post