AMIT LEKH

Post: पेंट लदा चोरी किया हुआ पिकअप बरामद,दो चोर गिरफ्तार

पेंट लदा चोरी किया हुआ पिकअप बरामद,दो चोर गिरफ्तार

जिला की पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र से लाखों रुपयें के पेंट के साथ एक पिकअप को जप्त किया है

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जिला की पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र से लाखों रुपयें के पेंट के साथ एक पिकअप को जप्त किया है। साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पेंट समेत पिकअप को पटना से चुराया गया था। जिसे चकिया की ओर लाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने वाहन समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पेंट लदे पिकअप को पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र स्थित ओझा टोला से बरामद किया है। जब्त पिकअप पर लोड 904 लीटर पेंट बरामद किया गया है। पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा के मुताबिक पटना से पेंट लोड पिकअप गाड़ी की चोरी कर चकिया के तरफ आने की जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर एनएच किनारे के सभी थाना को अलर्ट करते हुए सघन वाहन जांच का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में चकिया थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एनएच 28 पर ओझा टोला के समीप एक पिकअप को आते देखा।पुलिस को देखते ही पिकअप चालक ने गाड़ी को रोक दी और सभी पिकअप से उतर कर भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पुलिस बल ने पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाशों में एक डुमरियाघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला मिथलेश कुमार है और दूसरा बेतिया जिला के नौतन थाना क्षेत्र का रहने वाला रंजन कुमार शामिल है, पुलिस दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

Recent Post