![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
कल रोज मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज (सुपौल)। कल रोज मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल में अहले सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिला। खासकर विभिन्न स्कूलों के बच्चे व युवाओं में स्वतंत्रता दिवस को लेकर गजब का खुशी देखा गया। हर साल की तरह इस बार भी मुख्य समारोह मुख्यालय क्षेत्र के अनूप लाल महाविद्यालय में आयोजित की गई।
जहां पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक वीणा भारती व पूर्व विधायक अमला देवी, अनुमंडल लोक निवारण पदाधिकारी कृष्ण मुरारी एसडीपीओ विपिन कुमार नगर परिषद के मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव प्रखंड प्रमुख काजल देवी वही अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के लोगो को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ ने अनुमंडल वासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना अनुमंडल प्रशासन की ओर से दी। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ ने स्थानीय विधायक बीणा भारती को साॅल देकर सम्मानित किए। वही सीडीपीओ विपिन कुमार ने पूर्व विधायक अमला सरदार को साॅल देकर सम्मानित किए एवं मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव को अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी ने साॅल देकर सम्मानित किए।
वहीं नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने स्थानीय विधायक बीणा भारती, अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ, एस एस डी पी ओ विपिन कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, अंचला अधिकारी दिनेश प्रसाद को साॅल देकर सम्मानित की अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, जलापूर्ति, अतिक्रमण क्षेत्रों में अनेकों कार्य हुए हैं।
जिससे यह सत्य प्रतीत होता है कि अनुमंडल विकास के पथ पर अग्रसर बढ़ रहा है। विकास का लाभ हर किसी को मिले साथ ही एसडीएम ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विकास को गति के साथ आगे बढ़ाने के लिए लोगों से अनुमंडल प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों द्वारा झांकी निकाली गई।वही दूसरी तरफ एस डी पी ओ कार्यालय में एसडीपी विपिन कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, थाना पर थानाध्यक्ष कृष्ण वली सिंह ,अनुपलाल यादव महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.जयदेव प्रसाद यादव, एनएनएस भवन पर प्रो.विद्यानंद यादव, यादव हाईस्कूल में प्राचार्य बिरेन्द्र कुमार,जेनरल हाईस्कूल में प्राचार्य मंसूर आलम, बीआरसी में बीईओ पूनम सिन्हा, वही नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, बुनियाद केंद्र, वकालत खाना, निबंधन ऑफिस, ग्रामीण कार्य विभाग, पशु अस्पताल, कृषि भवन, बाल विकास परियोजना में भी संबंधित अधिकारियों ने झंडा फहराया, मौके पर सैकड़ो जनप्रतिनिधियों मौजूद थे ।