AMIT LEKH

Post: तीन महिलाओं से 47000 रुपये की ठगी बैंक कर्मी गिरफ्तार

तीन महिलाओं से 47000 रुपये की ठगी बैंक कर्मी गिरफ्तार

माइक्रो फाइनान्स लिमिटेड शाखा बैंक में तीन महिलाओं से 47000 रुपये की ठगी बैंक कर्मी गिरफ्तार

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर 17 स्थित आज रोज बुधवार की आर्शीवाद नामक माइक्रो फाइनान्स लिमिटेड शाखा बैंक में महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के बाद आक्रोशित तीनो महिलाओं ने शाखा पर जमकर बबाल किया और ठगी की सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दी।

जिसके बाद पुलिस बल ने एक बैंक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। मामले को लेकर तीन पीड़ित महिलाओं ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा कि हम तीनों महिलायें लॉन के रूप में रुपया ली एवं समय-समय पर किस्त जमा कर रही थी । उक्त बैंक का स्टाप मिथुन कुमार हम तीनों को बोला कि दुबारा आप लोगों का लॉन पास होगा। अग्रिम के रूप में आपलोगों को रुपया देना होगा।

जिसपर आरोप लगाया नगर परिषद क्षेत्र के नरहा वार्ड 16 निवासी मैमून खातून से 6000 रुपया एवं वार्ड नंबर 26 निवासी विभा देवी से 27000 रुपया एवं करमिनियां निवासी आबरुन खातून से ₹4000 मिथुन कुमार कुल 47000 हजार रुपये ठग कर ले लिया। रुपया मांगने पर मिथुन कुमार इंकार कर दिया है। इधर मामले को लेकर ब्रांच के एफडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि मिथुन कुमार ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। विगत दो महीना पहले रिजाइन कर चुके हैं। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण वली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया दो लाभुकों का रुपैया लौटा दिया गया एक लाभुकों का रुपैया लौटने की प्रक्रिया की जा रही।

Recent Post