AMIT LEKH

Post: पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वे स्वतंत्रता दिवस

पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वे स्वतंत्रता दिवस

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने इंडो नेपाल सीमा स्थित गंडक बराज एसएसबी कैम्प बी कंपनी पहुंचकर झंडातोलन किया

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने इंडो नेपाल सीमा स्थित गंडक बराज एसएसबी कैम्प बी कंपनी पहुंचकर झंडातोलन किया। जिससे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।

वहीं वाल्मीकिनगर थाना परिसर में झंडातोलन के समय अप्रत्याशित भीड़ जमा हो गई।थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने झंडेतोलन के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर जनता का परस्पर सहयोग मिलता रहे तो अपराध को खत्म किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन आपकी सेवा के लिए है। वहीं इस मौके पर एसएसबी 21 वीं बटालियन के गंडक बराज बी कंपनी ने रंगारंग कार्यक्रम किए।

बतादें की एसएसबी के डॉग स्कॉयड ने कटीली तारों के नीचे से चलकर,आग के शोलों के बीच गुजरकर अपने करतब के रूप में हुनर दिखाए और राज्यसभा सांसद का फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया जो आकर्षण का केंद्र रहा। एसएसबी के जवानों ने बच्चों संग सांस्कृतिक कार्यक्रम गंडक बराज के समीप पार्क में किया। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और एकांकी नाटक प्रस्तुत किए जिसे देख दर्शकबीन मंत्रमुग्ध हो चले।

इंडो नेपाल सीमा नोमेन्स लैंड गंडक बराज के 18 नम्बर फाटक पर नेपाल एपीएफ और एसएसबी के जवानों ने सलामी कार्यक्रम आयोजित कर मिठाईयां एक दूसरे को खिलाकर 77 वां स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट किया। वाल्मीकिनगर में हो रहे कार्यक्रम के दौरान एसएसबी 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्रीप्रकाश, डिप्टी कमांडेंट उमा शंकर नशाना, डिप्टी कमांडेंट निरंजन लाल,इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल, एसआई अश्विनी कुमार, एएसआई अंग्रेज सिंह,मुखिया पन्नालाल साह, सरपंच मैनुद्दीन अंसारी समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Recent Post