AMIT LEKH

Post: यतीमखाना बदरिया में मेयर गरिमा ने किया झंडोत्तोलन

यतीमखाना बदरिया में मेयर गरिमा ने किया झंडोत्तोलन

नगर के यतीमखाना बदरिया में झंडोत्तोलन बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा किया गया

न्यूज़ डेस्क

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर के यतीमखाना बदरिया में झंडोत्तोलन बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा किया गया। जिसके पश्चात राष्ट्र गान से पूरा परिसर गूंज उठा। झंडोत्तोलन के पश्चात यतीमखाना के बच्चों और बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छोटे छोटे बच्चों ने आजादी के महत्व को बताते हुए उपस्थित श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया।

सभी बच्चों ने सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा गाकर स्वतंत्रता दिवस को खास बना दिया। इस कार्यक्रम में बेतिया के जाने-माने शख्सियत सदर मोहम्मद बदरुद्दीन, सचिव इबरार अहमद, जॉइंट सदर डॉक्टर नसीम अहमद, जॉइन सेक्रेटरी तंजीर आलम, रोहित सिकारिया, इम्तियाज अहमद, प्रोफेसर परवेज आलम, शकीला खातून, वार्ड पार्षद हेडमास्टर नूर अहमद, सुरैया सोहब, मोहम्मद कैस, शौकत अली, इश्तियाक अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहें।

Recent Post