![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
77 वे स्वतंत्रता दिवस पर प०चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रिय तांगा चालक कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे जश्न ए आजादी मनाया गया
न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। सर्व प्रथम जेपी सेनानी पंकज जी के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
संघ के महासचिव नीरज बरनवाल के द्वारा तांगा परिसर मे झण्डा फहराया गया तथा राष्ट्रगान के बाद सलामी दी गई। इस अवसर पर सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने देश की आजादी पर विस्तार से चर्चा करते हुए देश के आजादी के शहीद मतवाले साथियो को नमन किया। आज के स्वतंत्रता दिवस पर विजयनाथ तिवारी, प्रभुनाथ गुप्ता, शंकर कुमार राव, सुशील श्रीवास्तव, लालबाबू प्रसाद, राजदा बेगम, रेयाजुल मियां, खुरशीद मियां, चेथरू पासवान, मंजुर मियां, बाबुलाल, गुलाम के साथ और भी तांगा चालक वोसीआईटीयू के साथी मौजूद थे।