AMIT LEKH

Post: वनकर्मीयों ने काफ़ी मशक्कत के बाद खेत से किया मगरमच्छ का रेस्क्यू

वनकर्मीयों ने काफ़ी मशक्कत के बाद खेत से किया मगरमच्छ का रेस्क्यू

मगरमच्छ को वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा

वाल्मीकिनगर से नंद लाल पटेल की रिपोर्ट

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप खेत से मगरमच्छ का वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया है।

रेंजर प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि हवाई अड्डा से सटे मुनिलाल जी के खेत मे मगरमच्छ के होने की सूचना में तत्काल रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा । जहां काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया गया। रेस्क्यू टीम में मुंद्रिका यादव,शंकर यादव,अमरेश चौधरी सहित दूसरे वनकर्मियों ने मगरमच्छ को खेत मे घेर कर पकड़ लिया और उसे बाद में गंडक नदी में छोड़ दिया।मुनिलाल का खेत वीटीआर जंगल और कुछ ही फर्लांग की दूरी पर बह रही गंडक नदी के समीप है जहां अक्सर जंगली सरीसृप जीव जंतु सरकते हुए इन क्षेत्रों में चले आते हैं। इस घटना से पहले भी इस क्षेत्र से ऐसे जीवों का रेस्क्यू पूर्व में किया जा चुका है।

Comments are closed.

Recent Post