जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में की गई।
उक्त समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी, सुपौल के द्वारा सिविल सर्जन, सुपौल एवं अन्य सभी में संबंधित पदाधिकारी को निम्न आवश्यक निर्देश के तहत, एम्बुलेंस का परिचालन बढाने (Daily Trip) – 06 अप – 06 डाउन करने का निदेश दिया गया है। टी०वी० मुक्त पंचायत कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह सभी प्रखंड के एक- एक पंचायत को कैम्प मोड में टी०वी० जाँच किये जाने का निर्देश दिया गया है। इस माह में 11 प्रखंड में एक-एक पंचायत में कार्यक्रम प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला संचारी रोग पदाधिकारी को 2500 का लक्ष्य दिया गया है। जिसका पूर्ण रूप से लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। लालगंज औषधालय, सरायगढ़ – भपटियाही में टी०वी० जाँच अविलम्ब चालू करने का निर्देश दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बसंतपुर में प्रसव एवं इमरजेंसी सेवा को ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल, वीरपुर में सिफ्ट करने का निर्देश दिया गया। RBSK टीम को कम से कम 25000-30000 बच्चे को स्कैनिंग करने का निर्देश दिया गया है। RBSK टीम को कुपोषित बच्चो को चिन्हित करते हुए पोषण पुनर्वास केन्द्र मे रेफर करने का निर्देश दिया गया। Tele Considency कार्यक्रम के तहत Non Performing Spokes की सूची प्रखंडवार जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकण पदाधिकारी, सुपौल को तैयार कर करने हेतु निर्देशित किया गया। लेबर रूम इंचार्ज / परिवार कल्याण परामर्शी को सभी जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभार्थी का Document Collect कर प्रखंड लेखा प्रबंधक / एफ०आर०यू० लेखा प्रबंधक को यथा बैंक खाता एवं आधार कार्ड की छायाप्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में डॉ० मिहिर कुमार वर्मा, सिविल सर्जन, डॉ० मेजर शशि भुषण प्रसाद, संचारी रोग पदाधिकारी, डॉ० नुतन वर्मा, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, मो. मिन्नातुल्लाह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, शिव कुमार, जिला लेखा प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, शशि भुषण प्रसाद, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकण पदा०, जिला स्वास्थ्य समिति,एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।