AMIT LEKH

Post: 8 लीटरअवैध देशी शराब एवं कोर्ट वारंटी सहित दो गिरफ्तार

8 लीटरअवैध देशी शराब एवं कोर्ट वारंटी सहित दो गिरफ्तार

8 लीटरअवैध देशी शराब एवं कोर्ट वारंटी सहित दो गिरफ्तार भेजे गए जेल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। कल रोज बुधवार की देर संध्या में त्रिवेणीगंज पुलिस ने विभिन्न जगहों से छापामारी कर गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 8 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

वही कोर्ट वारंटी एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 341/23 दर्ज मामले में थाना क्षेत्र के पंचायत थलहा गढ़िया उत्तर टोला सरदाहा वार्ड नंबर 12 निवासी नित्यानंद सरदार उम्र 40 वर्ष को 8 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही कोर्ट वारंटी थाना क्षेत्र के कड़हरवा वार्ड नंबर 10 निवासी इब्राहिम मियां उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण बली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post