वाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेरी स्टोरेज इंडिया व एफ आर एच एस इंडिया की ओर से शुक्रवार की शाम 6 महिला का सफल बंध्याकरण किया गया
नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेरी स्टोरेज इंडिया व एफ आर एच एस इंडिया की ओर से शुक्रवार की शाम 6 महिला का सफल बंध्याकरण किया गया।
जिसमें मरीजों के लिए सारी सुविधा निशुल्क दिया गया। हर्नाटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज की देखरेख में यह बंध्याकरण अभियान चलाया गया। कैंप मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन को सर्जन डॉक्टर शंभू शरण प्रसाद ने किया।
मौके पर डांक्टर संजय कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार, ओटी प्रभारी मनोज कुमार, ए एन एम पिंकी कुमारी ,सुनीता कुमारी, काउंसलर रेशमा कुमारी, ओम प्रकाश कुमार, स्वास्थ्य कर्मी ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ पुच्चू, मनीष सिंह उर्फ बंटी, विनय कुमार, धनंजय कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।