AMIT LEKH

Post: टेंपो और बाइक में टक्कर जीजा समेत तीन घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज

टेंपो और बाइक में टक्कर जीजा समेत तीन घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज

आज रोज शुक्रवार की समय 11:30 दिन में एन एच 327 ई लालपट्टी वार्ड नंबर 17 में बाइक और टेंपो की टक्कर में जीजा सहित तीन हुए जख्मी

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। आज रोज शुक्रवार की समय 11:30 दिन में एन एच 327 ई लालपट्टी वार्ड नंबर 17 में बाइक और टेंपो की टक्कर में जीजा सहित तीन हुए जख्मी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद इरफान त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 20 अपने ससुराल से अपने सास की बहन के यहां पिपरा थाना अंतर्गत बथनाहा वार्ड नंबर 3 बाइक से पिपरा की ओर जा रहे थे। उस दौरान पिपरा की तरफ से आ रही टैंपू ने जोरदार बाइक को ठोकर मार कर बाइक चालक मोहम्मद इरफान एवं बाइक पर सवार साला मोहम्मद शानू उम्र 15 वर्ष तथा साली जहाना खातुन उम्र 9 वर्ष को बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। राहगीरों के द्वारा आनन-फानन में घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौके पर तैनात डॉक्टर श्रवण कुमार के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Recent Post