AMIT LEKH

Post: बोलोरो ने करीब आधा दर्जन स्कूली बच्चों को रौंद डाला, तीन बच्चों की मौत मौके पर हुई

बोलोरो ने करीब आधा दर्जन स्कूली बच्चों को रौंद डाला, तीन बच्चों की मौत मौके पर हुई

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग में मछली लोक के पास तेज गति से आ रही बोलोरो ने करीब आधा दर्जन स्कूली बच्चों को रौंद डाला

न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चंपारण

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग में मछली लोक के पास तेज गति से आ रही बोलोरो ने करीब आधा दर्जन स्कूली बच्चों को रौंद डाला।

जिसमें तीन बच्चों की मौत स्थल पर ही हो गई। बाकी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों की चिकित्सा जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में की जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया है। यह घटना करीब 3:00 बजे की आस पास की बताई जाती है। सभी बच्चे पोखारभिंडा गांव के बताए जाते हैं।

Recent Post