



भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद, गंडक दियारा इलाके से हुई थी गिरफ़्तारी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला का तांडव व हार्डकोर नक्सली के ठिकाने पर एनआईए ने छापेमारी करते हुये भारी मात्रा मे हथियार व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सली कमांडर राम बाबू राम पर एनआईए ने शिकंजा कसा है। पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में पटना से एनआईए की टीम पहुंची। एनआईए ने गिरफ्तार नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ निखिल और उसके भाई श्यामबाबू राम के घर की तलाशी ली। तलाशी में रामबाबू के घर से नक्सली साहित्य के अलावा कुछ अन्य कागजात बरामद होने की सूचना दी जा रही है। एनआईए की टीम अहले सुबह स्थानीय मधुबन थाना की पुलिस की मदद से कौड़िया गांव स्थित रामबाबू और उसके भाई श्यामबाबू राम के घर पर तलाशी लेने पहुंची थी। एनआईए टीम द्वारा श्यामबाबू राम की खोज किए जाने की बात बतायी जा रही है, लेकिन वह नहीं मिला। रामबाबू राम के दिल्ली में होने की बात कही जा रही है।इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एनआईए की टीम ने संपर्क किया था। उसके बाद जिला पुलिस और एनआईए की टीम ने यह तलाशी ली है। इससे पहले मई माह में बिहार एसटीएफ और बगहा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमिटी के सचिव व पांच लाख के इनामी नक्सली कमांडर रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ निखिल को उसके एक सहयोगी के साथ गंडक दियारा से गिरफ्तार किया था।आपको बताते चलें कि, रामबाबू राम के खिलाफ ईडी में भी मामला दर्ज है और वह भी अपना जांच कर रही है। वहीं शुक्रवार की सुबह एनआईए की टीम भी रामबाबू राम और श्यामबाबू राम के घर पर तलाशी लेने पहुंची थी। रामबाबू राम के पास से अत्याधुनिक हथियार के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद मिला था।