AMIT LEKH

Post: अपराधियो ने पहले नाम पूछा फिर ठेकेदार के सीने में उतार दी दो गोली

अपराधियो ने पहले नाम पूछा फिर ठेकेदार के सीने में उतार दी दो गोली

अपराधियो ने पहले नाम पूछा फिर ठेकेदार के सीने में उतार दी दो गोली, इलाज के दौरान मौत

अपराधियो ने अहले सुबह ठेकेदार को बनाया निशाना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण में अपराधियो का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस को खुली चुनौती देते हुये चकिया थाना से महज सौ गज की दुरी पर ठिकेदार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है।

बेखौफ अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास इस घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान चकिया के राजीव कुमार के रुप में हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार इंजीनियर थे और ठेकेदारी का काम करते थे। वह आज सुबह पावर हाउस चौक पर गए थे और वहां पेपर पढ़ने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पहले उनसे नाम पूछा और फिर सीने में दो गोलियां मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले।

हालाकि गोली लगने के बाद बुरी तरह जख्मी हालत में उन्हें मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो वे इस चौक पर कभी-कभी ही आते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची सीसीटीवी खंगाल कर अपराधियो की पहचान करने में जुट गई है।

Recent Post