सभी धर्म के समान होने और मानव सेवा का दिया संदेश
– अमिट लेख
रिपोर्ट : रूचि सिंह ‘सेंगर’
छपरा, सारण। सामाजिक संस्था वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ रिलीजन (वर्क) की एक बैठक करीमचक अवस्थित मकबूल आलम कम्पाउन्ड में रविवार को आयोजित किया गया। पटना के आये वर्क के सदस्यों ने संस्था के कार्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया के सारे धर्म एक ही बात की वकालत करते हैं। वह है मानव सेवा. ईश्वर, गाॅड, अल्लाह या वाहेगुरु सभी एक परमेश्वर के अलग-अलग नाम हैं। भाषायी अन्तर के सिवा कुछ भी नहीं। सभी की मंजिल एक ही है केवल रास्ते अलग हैं। वर्क के कार्यों की चर्चा करते बताया गया कि स्वास्थ्य, गरीबों का भोजन तथा जरूरतमंदों की मदद करना हमारा उद्देश्य है। पटना से आए हुए सदस्यों में शामिल मो कासिम, शारिक इदरीसी, महमूद आलम, हारुन रशीद, इश्तेयाक अहमद, मो इकबाल हुसैन ने संस्था से जुड़ कर मानव सेवा की अपील की। ताकि एक समरस, प्रेम युक्त और भाईचारा का समाज बनाया जा सके। बैठक में पूर्व उप सभापति सलीम पटवेज, डा शहजाद आलम, आलम, डॉ मोअज्जम अज्म, प्रो शमीप परवेज, हाशिम अली, अधिवक्ता तैयन हुसैन, शहजाद अहमद, हाजी मेराज हुसैन, शकील अहमद, शब्बीर हसन खान, हाजी नसर इकबाल, इश्तेयाक अहमद, मो इरफान, मो तारिक, शहाबुद्दीन, शमशीर अली, मुन्ना मिस्त्री, इकबाल मो मिन्हाज, मो आरिफ, मो नदीम आदि उपस्थित थे।