AMIT LEKH

Post: नेपाल के मुख्य पश्चिमी नहर में दो भाई के डूबने से हुई मौत

नेपाल के मुख्य पश्चिमी नहर में दो भाई के डूबने से हुई मौत

नेपाल पुलिस,एपीएफ एवं ग्रामीणो के द्वारा नहर के पानी में डूबे दोनों युवक की खोजबीन जारी

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज से निकले नेपाल के मुख्य पश्चिमी नहर के एक नंबर साइफन गाईड बांध के समीप मुख्य पश्चिमी नहर में दो सगे भाई आपसी विवाद को लेकर नहर के पानी में रविवार की दोपहर कूद पड़े।

मौके पर बकरी चरा रहे नेपाली ग्रामीणों ने दो भारतीय युवक को नहर में कूदते देखा इसकी सूचना नेपाल के एपीएफ व नेपाल पुलिस को दी। घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए नेपाल पुलिस एवं एपीएफ नेपाल के जवानों ने इसकी सूचना गंडक बराज स्थिति नियंत्रण कक्ष को देकर नहर के पानी को बंद कराया। नहर बंद कराकर नेपाल पुलिस व एपीएफ एवं नेपाल ग्रामीणों के द्वारा नहर के पानी में दुबे दोनों युवक की तलाश में जुटी हुई है।

इधर बकरी चरा रहे ग्रामीणों में – सुशीला थापा,अर्जुन गुरुंग, लक्षै खत्री, शंकर श्रेष्ठ आदि ने बताया कि दो युवक साइकिल पर सवार होकर आएं। और आपस में ही झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच दोनों युवक ने एक लाल रंग का साइकिल,एक पीला टीशर्ट, एक गमछा और एक चप्पल छोर नहर के पानी में कूद पड़े। इस आशय की जानकारी देते हुए त्रिवेणी चौकी के प्रभारी इंचार्ज एएसआई रामबली महतो एवं एपीएफ के इंस्पेक्टर पदम पानी पांडे ने बताया कि दोनों युवक वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर वार्ड नंबर 14 के निवासी स्वर्गीय सनू पाल के 22 वर्षीय पुत्र राजू पाल एवं सौगात छोटा 20 वर्षीय भाई सुजीत पाल बताए जाते हैं। वह किसी कार्य वश दोनों भाई नेपाल के जीरो आर डी आए हुए थे। इसी बीच यह घटना घटित हो गई। समाचार लिखे जाने तक नेपाल पुलिस,एपीएफ एवं ग्रामीणों के द्वारा नहर के पानी में डूबे दोनों सगा भाई के तलाश में जुटी हुई है।

Comments are closed.

Recent Post