कांवरियों के बोल-बम के नारे से गुजमान उठा वाल्मीकिनगर
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र में सावन की सातवी सोमवारी की रौनक वाल्मीकि नगर में देखने को बन रही है। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है।
आचार्य पंडित अखिलेश्वर पांडे महाराज ने बताया कि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर के प्राचीन शिवालय जटाशंकर धाम और महा कमलेश्वर धाम आदि मंदिरों में कई श्रद्धालु भक्तों के द्वारा रुद्राभिषेक कराया जाएगा। हर जगह जय शिव, जय शिव, बोल बम ,बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है। के नारे वाल्मीकि नगर में गुंजायमान हो रहे हैं। केसरिया कपड़ों में कांवरियों की भीड़ वाल्मीकि नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जैसे गोल चौक, तीन आर डी पुल चौक , गंडक बराज, हाई स्कूल, मध्य विद्यालय, गोलघर ,अतिथि भवन , लव कुश घाट,काली घाट, सोनहा घाट, बेलवा घाट आदि क्षेत्रों में विशेषकर नजर आ रहे हैं। रामनगर से आए भक्त अभिषेक कुमार,राजू गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार, आकाश कुमार आदि शिव भक्तों ने कहा कि हम सभी हर वर्ष वाल्मीकि नगर स्थित नारायणी संगम तट से जल बोझ कर रामनगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव को अर्पण करते हैं। जटाशंकर बाबा और कमलेश्वर बाबा हम सभी भक्तों का समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। नर देवी माता मंदिर परिसर में भी दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। विदित हो कि डाक बम कांवरिया रविवार की सुबह संगम तट से जल लेकर जटाशंकर मंदिर में संकल्प लेकर विभिन्न शिवालयों के लिए प्रस्थान करते हैं। वाल्मीकि नगर से कांवरिया बनकर भक्त नर्मदेश्वर महादेव रामनगर, सोफा मंदिर,पंचमुखी महादेव इटहिया महाराजगंज उत्तर-प्रदेश एवं पूर्वी चंपारण के सोमेश्वर महादेव आदि मंदिरों के लिए प्रस्थान करते हैं।