AMIT LEKH

Post: वाल्मीकि आश्रम के नेपाल एपीएफ और एसएसबी की जॉइंट पेट्रोलिंग

वाल्मीकि आश्रम के नेपाल एपीएफ और एसएसबी की जॉइंट पेट्रोलिंग

नेपाल सुरक्षाकर्मी एपीएफ और एसएसबी के जवानों ने साझा गश्ती अभियान चलाया

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। नेपाल सुरक्षाकर्मी एपीएफ और एसएसबी के जवानों ने साझा गश्ती अभियान चलाया। बतादें की यह वीटीआर और नेपाल चितवन अभ्यारण के बीचों बीच जंगल,नदी और पहाड़ी संवेदनशील क्षेत्र पड़ता है।

जहां सीमा की सुरक्षा एक चुनौती से भरा हुआ कार्य है। इस क्षेत्र की भूगोलिक स्थित झाड़,जंगल, छोटी बड़ी पहाड़ी नदियां, उबर खाबड़ भूमि का लाभ वांछितों द्वारा लिए जाने की सम्भावना प्रबल बनी रहती है। ऐसे में सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए वांछित गतिविधियों पर नकेल कसना किसी चुनौती से कम नहीं होता। वन संपदा की तस्करी जंगली जानवरों का शिकार, प्रतिबंधित वस्तुओं आदि पर रोकथाम के लिए दोनो देशों के सीमा सुरक्षा में लगे जवान परस्पर सहयोग करते हुए रूटीन साझा गश्ती करते रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को जॉइंट गश्ती किया गया जिसमें आश्रम एसएसबी के एसआई कुंवर सिंह,एएसआई सरदार सिंह, कांस्टेबल पलाश चौधरी, चंद्रकांत यादव, सुभाष कुमार, भूकया राजू, राजकुमार यादव व लालू चौधरी और नेपाल एपीएफ के एएसआई वीरेंद्र कुमार सिंह, रोशन साही, प्रकाश भारती,पप्पू यादव, जितेंद बनिया, होम थापा, आकाश चौधरी, आकाश यादव, वीरेंद्र यादव और सत्या यादव शामिल रहे।

Recent Post