



बदमाश ने आधा दर्जन मुखिया से मांगी रंगदारी, पुलिस ने आरोपी को मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के आधा दर्जन मुखिया से रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने वाले बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने बदमाश के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस कप्तान द्वारा गठित एसआईटी की ओर से यह कार्रवाई की गयी है। एसआईटी ने अपराधी को वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर दूसरे प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिला के आधा दर्जन मुखिया से फोन पर रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान फरहान खान दरपा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने बताया कि मुखिया से रंगदारी मांगने के मामले में हरसिद्धि व घोड़ासहन थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। वही बाकी मुखिया द्वारा भी सूचना दी गयी थी।पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में जुटी है। वही गिरफ्तार अपराधी की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है की अपराधी ने जमुनिया, बैशाहा, तुरकौलिया, हरसिद्धि व रामगढ़वा में मुखिया से रंगदारी व जान मारने का धमकी दिया था। एक ही नम्बर से जिला के सभी मुखिया से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी का मामला सुर्खियों में आने पर एसपी ने एसआईटी का गठन का किया था।