AMIT LEKH

Post: हिंदू जागरण मंच आरा ने किया भव्य बैठक

हिंदू जागरण मंच आरा ने किया भव्य बैठक

हिंदू जागरण मंच आरा नगर की आज बैठक बड़ी मठिया आरा में संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। हिंदू जागरण मंच आरा नगर की आज बैठक बड़ी मठिया आरा में संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक में हिंदू जागरण मंच के विस्तार एवं जिले में हिंदू समुदाय के लोगों के विपरीत चल रही गतिविधियों के संदर्भ में बातें हुई।

बैठक के अंत में हिंदू युवाओं के बीच हनुमान चालीसा का पाठ कर 151 हनुमान चालीसा की पुस्तक का वितरण किया गया। बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सह संयोजक सोना लाल जी की उपस्थिति रही। इस बैठक की अध्यक्षता ईलू गुप्ता ने की बैठक का संचालन नगर संयोजक पवन सत्यार्थी ने किया। बैठक में जिला संयोजक विजय कुमार हिंदू, जिला मंत्री संजय भारती, जिला कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार, जिला मीडिया प्रभारी आदित्य सोनी, नगर महामंत्री मुन्ना बजरंगी, नगर उपाध्यक्ष आदित्य राज, चंदन, दुर्गेश सिंह, मोहन कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव हरे राम, सोनू, कुंदन, शुभम, प्रवीण बजरंगी, प्रिंस सचदेव, राजवीर, गोलू सिंह, राहुल, आकाश केशरी, शिवम गौतम, वरुण सज्जन, राहुल, संजय, गौतम इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं सदैव हिंदू हित के कार्यों को हिंदू जागरण मंच के साथ जुड़ के करने का निश्चय किया।

Recent Post