मुफ्फसिल थाना में धनौती नदी में डूबने से मामी और भांजा की मौत हो गई, नदी में डूब रही मामी को बचाने के लिए भांजा नदी में कुद गया लेकिन वह भी डूब गया
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। मुफ्फसिल थाना में धनौती नदी में डूबने से मामी और भांजा की मौत हो गई। नदी में डूब रही मामी को बचाने के लिए भांजा नदी में कुद गया लेकिन वह भी डूब गया। वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने दोनों के शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जा में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित फुर्सतपुर बैरिया के पास की है। मृतकों की पहचान प्रियंका देवी और संतोष कुमार के रुप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण जिला के बैरिया थाना क्षेत्र स्थित पखनाहा मलाही टोला का संतोष कुमार पूर्वी चंपारण जिला के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 27 में अपने मामा के गांव आया था। उसकी मामी प्रियंका देवी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में फुर्सतपुर बैरिया अपने मायके आई थी। वह अपनी मामी से मिलने फुर्सतपुर बैरिया आया था। युवक अपनी मामी के साथ धनौती नदी पर गया। जहां उसकी मामी स्नान करने के दौरान डूबने लगी। मामी को डूबता देख उसे बचाने के लिए संतोष नदी में कुद गया लेकिन वह मामी को बचा नहीं सका और खुद डूब गया। वहां मोजूद लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग दौड़कर आए और दोनों को कुछ देर की खोज के बाद पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष अवनिश कुमार ने बताया कि सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तय परीक्षण हेतू सदर अस्पताल भेज दिया है।