हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा गांव के वार्ड नंबर 12 के मकुदीन बिन का 25 वर्षीय पुत्र फुलेना कुमार सोमवार के अहले सुबह शौच करने जाने के दौरान पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा गांव के वार्ड नंबर 12 के मकुदीन बिन का 25 वर्षीय पुत्र फुलेना कुमार की सोमवार के अहले सुबह शौच करने जाने के दौरान पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई।
जिसकी सूचना ग्रामीण के द्वारा स्थानीय हरसिद्धि थाना में दी गई, सूचना मिलते हरसिद्धि थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किशोर का शव बरामद करके अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। सेवराहा गांव समाजसेवी अंकित कुमार ने परिवार को सांत्वना देते हुए बताए कि अंचलाधिकारी के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर के परिवार को सरकार से उचित लाभ बहुत जल्दी मुहैना कराया जाएगा। वही सभी परिवार का रो रो कर बहुत ही बुरा हाल है। हरसिद्धि थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार बताएं की शव को कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया।