AMIT LEKH

Post: जहरीली शराब कांड का मुख्य सरगना गब्बर यादव गिरफ्तार

जहरीली शराब कांड का मुख्य सरगना गब्बर यादव गिरफ्तार

पुलिस ने रक्सौल स्थित भारत नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव का है 47लोगो के मौत का सौदागर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जिला में विगत अप्रैल माह में हुए जहरीली शराब कांड के सुत्रधार नवल किशोर यादव उर्फ गब्बर यादव को पुलिस ने भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। गब्बर यादव तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर का रहने वाला है। जहरीली शराब कांड के बाद वह नेपाल भाग गया था। पटना मद्य निषेध इकाई की टीम लगातार उसके फिराक में लगी हुई थी। गब्बर के रक्सौल आने की भनक मद्य निषेध इकाई को लगी। उसके बाद मद्य निषेध इकाई और जिला एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गब्बर यादव को नेपाल से रक्सौल आने के दौरान बॉर्डर पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गब्बर ने गिरफ्तारी के बाद कच्चा स्प्रिट का धंधा करने वाले कई कारोबारियों के नाम का खुलासा पुलिस के सामने किया है। पुलिस के अनुसार जिला में हुए जहरीली शराब कांड के बाद नवल किशोर यादव उर्फ गब्बर यादव नेपाल भाग गया था। वह कभी कभी भारतीय परिक्षेत्र में आता था। इसके लिए उसने रक्सौल के गांधीनगर वार्ड नंबर नौ में किराए का मकान लिया था। नेपाल से आकर वह कभी-कभी उसी मकान में छुप कर रहता था। जिसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस गब्बर यादव के नेपाल से रक्सौल आने के इंतजार कर रही थी। गब्बर के नेपाल से रक्सौल आने की भनक लगते ही मद्य निषेध इकाई पटना और जिला एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारत नेपाल बॉर्डर से उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 14 अप्रैल को जहरीली शराब पीने से पिता पुत्र की मौत हो गई थी। यह पहली घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने उनकी मौत का कारण डायरिया बताया था लेकिन उसके बाद लगातार मौत के मामले सामने आने लगे और बीमार लोग खुलकर शराब पीने की बात स्वीकार करने लगे। तब जिला प्रशासन की निंद खुली और जहरीली शराब कांड के आरोपियों की धर पकड़ शुरु हुई। जहरीली शराब पीने से जिला में 47 लोगों की जान चली गई थी।

Comments are closed.

Recent Post