AMIT LEKH

Post: महावीरी झंडा व दंगल का हुआ आयोजन

महावीरी झंडा व दंगल का हुआ आयोजन

कई राज्य के पहलवानो ने दंगल मे लिया भाग

सुमन मिश्रा

– अमिट लेख

अरेराज, (विशेष संवाददाता)। अनुमंडल क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड के उत्तरी मधुबनी पंचायत के दुबे टोला में महावीरी झंडा और दंगल का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी हुआ।

पिछले वर्ष थोड़ा बारिश के कारण मेला में भीड़ भाड़ अधिक नहीं दिखा। लेकिन इस वर्ष मेला में और दुकानदारों में काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।वहीं पहलवानों के बीच कुश्ती देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ भाड़ जमी रही कुश्ती का मनोरंजन खूब हुआ दुबे टोला हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद माहवीरी झंडा का जुलूस गाजे-बाजे के साथ आखडा स्थल पर पहुंचा। जहां पर देश विदेश से आए पहलवानों के साथ कुश्ती का कार्यक्रम चालू किया गया। संग्रामपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार व पुलिस बल के साथ मेला में चूसत दुरुस्त थे कि मेला में कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इस महावीरी झंडा मेला दुबे टोला को देखा जाए तो लगभग 100 साल पूर्व से शांतिपूर्ण चलता आ रहा है। मौके पर मुखिया रवि सिंह, रवि शंकर दुबे, बाबुल दुबे, हिमांशु दुबे ,सुधाकर दुबे, उपेंद्र दुबे ,आमोद दुबे ,रामेश्वर दुबे, चंद्रशेखर दुबे, एवं सैकड़ो गणमान्य लोग मेला को शांतिपूर्ण टाइम रखने के लिए मौजूद थे।

Recent Post