AMIT LEKH

Post: पहुँच पथ निर्माण हेतु मण्डल रेल प्रबंधक को दिया आवेदन

पहुँच पथ निर्माण हेतु मण्डल रेल प्रबंधक को दिया आवेदन

किसान सहकारिता प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष विनय कुमार कुशवाहा ने जनहित में भेजा है आवेदन 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। चकिया रेलवे के गुमटी संख्या 138 बी से रेलवे स्टेशन तक रेल यात्रिओ को पहुंचने के लिए पहुंच पथ की नितांत आवश्यकता है। इस सम्बन्ध मे जदयू के प्रदेश राजनितिक सलाहकार सह किसान सहकारिता प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष विनय कुमार कुशवाहा ने मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को आवेदन देकर शेष बच्चे पथ का पीसीसी कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि चकिया रेलवे स्टेशन के गुमटी संख्या 138 बी से स्टेशन तक ग्रामीण क्षेत्र के यात्रिओ के पहुंचने के लिए पहुंच पथ की नितांत आवश्यकता है। यह पहुंच पथ स्टेशन से पश्चिम तरफ विस्तारित नव निर्मित स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफॉर्म तक पीसीसी रोड पूर्व मे ही बना है। लेकिन स्टेशन के विस्तारित नव निर्मित प्लेटफॉर्म के बाद केवल रेलवे का छः फीट जमीन ही बचा है। उन्होंने नव निर्मित प्लेटफॉर्म के केवल 27 फीट मे चार फीट अवरोध को कम कर लोकहित मे दस फीट पीसीसी सड़क निर्माण कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि मोतिहारी रेलवे स्टेशन के शिलान्यास के कार्यक्रम मे उक्त रोड कि इस समस्या को मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को बताया था। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से निरीक्षण कर कार्य को निष्पादन कराने का अनुरोध किया है। वही 13 सौ फीट बचे रोड का पीसीसी हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के रेल यात्रिओ को आने जाने मे हो रही कठिनाइओ से निजात मिल जायेगा। इस सड़क के बन जाने से कल्याणपुर प्रखंड केसरिया प्रखंड सहित कई प्रखंडो के लोगों को ट्रेन से आने जाने मे स्टेशन पर पहुंचने मे हो रही समस्या का समाधान हो जायेगा।

Recent Post