अंबेडकर आवासीय विद्यालय को लेकर सरकार का बड़ा फैसला पटना नवादा सुपौल समस्तीपुर गया दरभंगा मे 10 अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेंगे
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। अंबेडकर आवासीय विद्यालय को लेकर सरकार का बड़ा फैसला पटना नवादा सुपौल समस्तीपुर गया दरभंगा मे 10 अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेंगे।
सैदपुर नाला मे जीर्णोद्धार के लिए 259 करोड़ की मंजूरी। वाटर ड्रीनेज़ को बनाने को लेकर, शेखपुरा जिले मे इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने को मंजूरी। मधुबनी मे न्यायलय को लेकर 31 करोड़ की मंजूरी। सहरसा मे नये राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल को मंजूरी। डॉक्टर रोहित निराला सादर अस्पताल मुंगेर को बर्खास्त कर दिया गया है। राजकीय अभियंतरण अनुदेशस्क संवर्ग नियमावली को मंजूरी।
टीचर एग्जाम भर्ती को लेकर पैतीश करोड़ की मंजूरी। दांत के इलाज के लिये अब कोस्टमेटिक सर्जरी छोड़कर सभी तरह के इलाज के लिए मिलेगा रिम्बरश्मेन्ट। सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधियो को मिलती है यह सविधा। मास्टर प्लान के तहत नेशनल हाइवे,स्टेट हाइवे,30 मीटर चौड़ी सड़को पर पेट्रोल पंप समेत कई चीजें खोलने की सुविधा।