बीते दिवस भारतीय जनता पार्टी की बैठक मनी सिंह के आवास वार्ड नः 18 में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा राज ने की एवं संचालन नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार ने की
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। बीते दिवस भारतीय जनता पार्टी की बैठक मनी सिंह के आवास वार्ड नः 18 में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा राज ने की एवं संचालन नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार ने की। बैठक मुख्य रूप से 26.08.2023 को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का आगमन 11 बजे दिन जगदीशपुर नयका टोला में होगा, जिनका भाजपा कार्यकर्ताओं द्रारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी की तैयारी को लेकर, गहन विचार-विमर्श किया गया। नया टोला में भव्य स्वागत के बाद गृह राज्य मंत्री मुख्य बाजार सब्जी मंडी कोतवाली होते हुए, सदर बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुचेंगे। जहाँ मंदिर में दर्शन के बाद जुलुस के साथ वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि देश के गृह राज्य मंत्री वहां सभी कार्यकर्ताओं से स्वागत समारोह में परिचय करेंगे। जिसके बाद दलिपुर में कुंवर सिंह के वंशजों से मुलाकात के बाद राजेन्द्र हॉस्पिटल पहुंचेंगे और उसके बाद संदेश के कार्यक्रम के लिए रवाना होगें। बैठक में प्रमुख रूप से मिथिलेश कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी उदय सिंह, प्रहलाद राय, रमेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, संध्या सिंह, अरुण सिंह, रवि सिन्हा, आर के चंचल, मनी सिंह, दिपक सिंह, पिंकू यादव, मिथिलेश कुमार यादव, कुमार पुर्णेन्दु कुमार, गौतम, सुशील कुमार देहाती, रामकृष्ण प्रसाद, माधव प्रसाद केशरी, जितैरा मंडल अध्यक्ष गिरजानंद पुनीत सिंह, जितेन्द्र चतुर्वेदी, अखिलेश सिंह, कृपा शकर पाण्डेय, दिलीप साह, अशोक चौधरी, सत्यम सिंह, मो. सलाऊदीन अंसारी आदि उपस्थित रहे।