क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में असामाजिक तत्व, विधि व्यवस्था, शराब तस्कर आदि को लेकर एसएसबी व वाल्मीकिनगर पुलिस ने बुधवार की शाम फ्लैंग मार्च निकाला
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में असामाजिक तत्व, विधि व्यवस्था, शराब तस्कर आदि को लेकर एसएसबी व वाल्मीकिनगर पुलिस ने बुधवार की शाम फ्लैंग मार्च निकाला।
गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी और वाल्मीकिनगर थाना पुलिस के अधिकारी व जवानों ने फ्लैंग मार्च अभियान शुरू किया। सीमा क्षेत्र में बॉर्डर क्राईम, असामाजिक तत्वों पर, अपराधियों पर, तस्करों पर नियंत्रण के उद्देश्य से यह फ्लैंग मार्च अभियान छेड़ा गया। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर थाने के सहायक थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि वाल्मीकि नगर में विधि व्यवस्था,बॉर्डर क्राइम ,असामाजिक तत्व, तस्करों आदि के नियंत्रण को लेकर यह फ्लैंग मार्च चलाया गया।
गंडक बराज से गोल चौक, तीन आर डी पुल चौक, टंकी बाजार, भरिहानी गांव, विजयपुर, हवाई अड्डा आदि पूरे क्षेत्र में फ्लैंग मार्च अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सहायक थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार, गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के एएसआई सीताराम के अलावा थाने के महिला व पुरुष एवं एसएसबी के कई जवान मौजूद रहे।