AMIT LEKH

Post: गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती मनाई

गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती मनाई

जकेश्वर सिंह चुनमुन देवी सरस्वती विद्या मंदिर+2 सिंगही, आरा के प्रांगण में गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती मनाई गई 

अरुण कुमा झा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट  कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

आरा/भोजपुर।  राजकेश्वर सिंह चुनमुन देवी सरस्वती विद्या मंदिर+2 सिंगही, आरा के प्रांगण में गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भैया/बहनों के द्वारा तुलसीदास जी के जीवन के वृतांत, उनकी रचनाओं, चौपाइयों आदि की प्रस्तुति किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने बच्चों को स्वामी तुलसीदास जी के द्वारा रचित रामचरित मानस में मानव जीवन के जिन आदर्शो को प्रतिष्ठित किया गया है। उन्होंने, उन्हें भैया/बहनों के बीच उनके जीवन से संबंधित कुछ सच्ची घटनाओं का उदाहरण देते हुए उन्हें अपने जीवन में आत्मसात् करने का मार्गदर्शन प्रदान किया l इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य/आचार्या सम्मिलित हुए एवं भैया/बहनों को रामचरित मानस में स्थापित आदर्शो के अनुरूप जीवन का आदर्श बनाने की सलाह दी l

Recent Post