AMIT LEKH

Post: मुख्य पश्चिमी नहर की घटना, चार दिन बाद मिला दूसरे भाई का शव

मुख्य पश्चिमी नहर की घटना, चार दिन बाद मिला दूसरे भाई का शव

गंडक बाराज की शाखा मुख्य पश्चिमी नहर में 36 नंबर फाटक नेपाल से सटे सायफन पर जाने के क्रम में दो युवक सुजीत पॉल और राजू पॉल पिता स्वर्गीय सोनू पौल तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर कॉलोनी निवासी के पानी में गिरने से मौत हो गई थी

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। इंडो नेपाल सीमा पर बीते रविवार की शाम गंडक बाराज की शाखा मुख्य पश्चिमी नहर में 36 नंबर फाटक नेपाल से सटे सायफन पर जाने के क्रम में दो युवक सुजीत पॉल और राजू पॉल पिता स्वर्गीय सोनू पौल तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर कॉलोनी निवासी के पानी में गिरने से मौत हो गई थी। शव की तलाश के लिए जल स्राव बंद कर दिया गया था सुजीत पॉल का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया था किंतु दूसरे भाई राजू पॉल का शव बरामद नहीं हो सका था। ग्रामीण और परिजनों के द्वारा लगातार चार दिन की तलाश के बाद बुधवार की शाम बेलाटांडी नेपाल के नजदीक पानी में शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद नेपाल पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया है ।। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता दूधनाथ प्रसाद ने बताया कि सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की मांग पर जल प्रवाह शुरू कर दिया गया है दोनों भाईयों का शव प्राप्त हो गया है । इस घटना से परिवार सहित पड़ोसियों में शोक की लहर दौड़ गई है पड़ोसियों का कहना है कि दोनों भाई काफी मिलनसार और अच्छे स्वभाव के युवक थें ।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

Recent Post