52 लोगों को जेल भेजने के साथ 6 अन्य लोगों को जेल भेजने की चल रही है तैयारी
चंपारण डेस्क
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बगहा के रतनमाला में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई आपसी विवाद में पुलिस प्रशासन द्वारा बगहा में उत्पन्न विधि व्यवस्था को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किए जाने को लेकर नगर थाना में दोनों पक्षों पर अलग-अलग सात प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त जानकारी बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है ।एसडीपीओ ने बताया कि विगत सोमवार को महावीर झंडा जुलूस के दौरान नगर के वार्ड नंबर 32 एवं 33तथा रतनमाला मोहल्ला मुख्य सड़क में महावीर झंडा जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच आपसी झड़प के साथ पत्थरबाजी हुआ था । जिसमें पुलिसकर्मी व पत्रकार समेत एक दर्जन अन्य लोग घायल हो गए थे । इसके बाद से दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जो वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है । वही लोगों का आम जनजीवन पूर्व की भांति सडको पर उतरना शुरू हो गया है ।उन्होंने बताया कि उत्पन्न विधि व्यवस्था विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से 472 लोगों को नामजद एवं 1600 अज्ञात लोगो पर प्राथमिक दर्ज की गई है । वही पुलिस प्रशासन द्वारा नामजद प्राथमिक अभियुक्तों में कुल 52 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे बगहा जेल भेज दिया गया है । जबकि 6अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । वही एसडीपीओ ने आम जनता से अपील किया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाया जा रहे अफवाहों पर ध्यान न दें । शांति व्यवस्था बहाल करने में प्रशासन का सभी पूर्ण सहयोग करें । उन्होंने बताया कि एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के निर्देश के आलोक में नगर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दिया गया है । बताते चले कि बगहा के रतनमाला में महावीर झंडा विवाद में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय व डीआईजी बेतिया जयंतकांत, बेतिया एसपी अमरकेश डी व बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव,एसडीपीओ बगहा कैलाश प्रसाद, एसडीएम बगहा डॉक्टर अनुपमा सिंह सहित तमाम वरीय पदाधिकारी मौके पर कैंप कर स्थिति को नियंत्रित करने में लगातार प्रयास करते रहे । जिसके फलीभूत अंतत रतनमाला में स्थिति सामान्य हो गई है।