प्रशांत किशोर के जन सुराज से ही होगा बिहारियों का कायाकल्प
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
सुगौली, (न्यूज़ डेस्क)। इन्डिया और एनडीए दोनों गठबन्धनों से बिहार और बिहारियों का कभी भला नहीं होने वाला है। इन दोनों गठबन्धनों की सरकारों ने बिहार के विकास के लिए कभी कोई सार्थक प्रयास नहीं किए हैं। बिहार में प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाला जन सुराज एक मात्र विकल्प है जिससे बिहारियों का खोया सम्मान वापस लौट सकेगा।उक्त बातें आज सुगौली में क्षेत्र भ्रमण कर लौटने के बाद जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह सुगौली विधानसभा क्षेत्र के संगठन प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब और फटेहाल प्रदेश है। बेरोजगारी और अशिक्षा यहां की नियति बन गई है। शिक्षा व्यवस्था चौपट है तो खेती किसानी घाटे का रोजगार बन गया है। किसानों को उसकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा। काला बाजार से उर्वरक खरीदने पड़ते हैं। अवैध शराब का कारोबार गांव -गांव में फैला हुआ है। लालू -कांग्रेस की सरकार,नीतीश – भाजपा की सरकार और अभी नीतीश -तेजस्वी की सरकार तथा केन्द्र की भाजपा नीति मोदी की सरकार हो, किसी ने बिहार के लोगों के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। पिछले बत्तीस वर्षों से जात-पांत और धर्म मजहब के नाम पर लोगों से वोट ठगने के अलावा उन नेताओं ने कोई कल कारखाना और उद्योग धंधा स्थापित नहीं किये। फलत: बिहारी युवाओं को देश के दूसरे प्रदेशों में रोज़ी रोटी के लिए जाना मजबूरी बन चुकी है। श्री ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि अब उन्हें किसी नेता और पार्टियों के झांसे में नहीं पड़ें और प्रशांत किशोर के जन सुराज के साथ जुड़ कर नये बिहार के निर्माण में जुट जाएं। अब अपने लिए तथा अपने बच्चों के भविष्य के लिए जन सुराज को मजबूत बनायें।
श्री ठाकुर सुगौली प्रखण्ड के करमवा रघुनाथपुर, शुकुल पाकड़, फुलवरिया, दक्षिणी श्रीपुर, उत्तरी श्रीपुर, भटहां, उत्तरी छपरा बहास आदि पंचायतों के भ्रमण के बाद सुगौली प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ जन सुराज के सभापति नुरूल होदा कुरैशी, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, सुमन मिश्र, विजय सर्राफ, आदित्य मिश्र, पुतुल चौरसिया आदि जन सुराजी नेता मौजूद थे।