AMIT LEKH

Post: धान पर नया संकट, पौधों में लगा कीड़ा

धान पर नया संकट, पौधों में लगा कीड़ा

अच्छी पैदावार की चाह में जिले में किसानों ने ज्यादा से ज्यादा एरिया में धान की रोपणी तो कर ली, लेकिन वह अब कीड़े की गिरफ्त में है

जगमोहन काजी// संवाददाता

अमिट लेख

बगहा, (ग्रामीण)। अच्छी पैदावार की चाह में जिले में किसानों ने ज्यादा से ज्यादा एरिया में धान की रोपणी तो कर ली, लेकिन वह अब कीड़े की गिरफ्त में है। अब एक कीड़ा धान की फसल के लिए संकट बन गया है। केंचुए जैसा दिखने वाला ये कीड़ा न केवल दिनों दिन फैल रहा है बल्कि धान के पौधों को जड़ से ही नष्ट कर रहा है।

कृषि विभाग धान के इस कीड़े को लेकर पसोपेश में हैं, लेकिन कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को कुछ दवाओं का छिड़काव करने की सलाह दी है, ताकि कीड़े पर अंकुश लगाया जा सके। गौरतलब है कि जिले में 16 हजार लक्ष्य के मुकाबले इस बार किसानों ने 18 हजार 404 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपणी की है। सूख जाता है पौधा, निकलता है सफेद पदार्थ: किसानों के मुताबिक धान में इन दिनों लग रहे केंचुए जैसा कीड़ा बड़ी संख्या में फैल रहा है। बताया गया है कि पौधे की जड़ में ये कीड़ा लगता है और धीरे-धीरे पूरे पौधे में फैल जाता है, जिससे पौधा सूख जाता है। बताया गया है कि इस कीड़े के लगने के बाद धान के पौधे को दबाने के बाद सफेद पदार्थ निकलता है। धान के पौधे मेें लगा लाल रंग का केंचुए जैसा कीड़ा है । बताया गया कि दवा 250 एमएल लें और एक बीघा में छिड़काव करें केंचुए जैसे कीड़े के धान की फसल में लगने के बाद कृषि विभाग ने दवा छिड़काव करें और किसान भाई घबराएं नहीं हैं और धैर्य से काम लेते हुए दवा डालें। और बताया कि क्लोरोफाइजिफास या प्लथसाइपरमेथ्रिन दवा 250 एमएल लें और एक बीघा में छिड़काव करें। 250 एमएल दवा को चार तसला पानी में मिलाकर छिड़कें, क्योंकि पानी जमीन के साथ- साथ पौधे के उपर से जड़ तक पहुंच जाएगी और कीड़े मर जाएंगे। उसके बाद समस्या खत्म हो जाएगी।

Recent Post