हीरा पन्ना ज्वैलर्स के प्रोपराइटर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि ग्राहकों का विश्वास जीतना और हॉलमार्क सोना चांदी एवं डायमंड उपलब्ध कराना हम लोगों की प्रथम प्राथमिकता रही है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। हीरा पन्ना ज्वैलर्स का उद्घाटन गुरुवार को बलुआ टाल पंडित उगाम पांडे कॉलेज के बगल में किया गया। हीरा पन्ना ज्वैलर्स के प्रोपराइटर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि ग्राहकों का विश्वास जीतना और हॉलमार्क सोना चांदी एवं डायमंड उपलब्ध कराना हम लोगों की प्रथम प्राथमिकता रही है।
ग्राहक विश्वास के साथ किसी भी प्रतिष्ठान पर आते हैं सामान खरीदते हैं। इसलिए किसी भी प्रतिष्ठा का यह दायित्व है कि ग्राहकों को उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध करावे। किसी भी प्रतिष्ठा को खोल देना सामग्री उपलब्ध करा देना बड़ी बात नहीं होती उनको सही सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना बड़ी बात होती है। अगर हम सही सामग्री देते हैं तो हमारे प्रतिष्ठान का नाम होता है और वह ग्राहक दूसरे ग्राहक को भी लेकर आता है। वही पं उगम पांडे कॉलेज के प्राचार्य कर्मत्मा पांडे ने कहा कि यह प्रतिष्ठान बहुत पुराना विश्वसनीय प्रतिष्ठा है। ग्राहकों को उचित मूल्य पर सही सामग्री मिलती रही है आगे भी मिलती रहेगी। साथ ही कहा की यहां दुकान नहीं था दुकान हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी सही सामग्री उचित मूल्य पर नजदीक में ही मिल जाएगी। मौके पर उपमेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद, रोहित कुमार, रोबिन कुमार, डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राजेश किशोर के साथ-साथ शहर की गणमान्य लोग उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी हीरा पन्ना ज्वैलर्स के प्रोपराइटर राजकिशोर प्रसाद के पुत्र रोहित राज ने दी।