पकड़े गए शराब का मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ आंकी गई है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र में मधनिषेध विभाग पटना व मेहसी पुलिस की संयुक्त छापामारी में मंगलवार को थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सहनी लाइन होटल के निकट खड़े दो ट्रक पर लदी शराब बरामद की गई।
ट्रक पर लगी दस हजार छह सौ इक्कीस लीटर शराब बरामद की गई है। बरामद शराब शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आकी गई है। डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ट्रक के चालक एवं खलासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में पंजाब अमृतसर के जगरूप सिंह, गुरप्रीत सिंह व दिल्ली के सूरज कुमार शामिल है। पुलिस ने शराब के साथ दो ट्रक व सेल फोन भी जप्त की है। पुलिस टीम पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है। जप्त शराब हरियाणा निर्मित है। जानकारी के अनुसार मधनिषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से दो ट्रक शराब मेहसी के एन एच 28 के बगल में सहनी लाइन होटल के निकट खड़ी की गई है। दोनों ट्रक पर लगी शराब रात के अंधेरे में किसी गांव में ले जाकर अनलोड करना था। ट्रक के चालक व खलासी रात होने का इंतजार कर रहे थे। शराब तस्कर का इशारा चालक को मिल गया था। तस्कर पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए सबसे पीछे रोडवेज मजदूर वाला पीला रंग का हेमलेट का कार्टून रखा था ताकि किसी को पता नहीं चल पाए कि शराब रखी गई है। मधनिषेध विभाग पटना एवं मेहसी पुलिस ने दो पहर में छापामारी कर शराब की बरामदगी की। शराब जब्ती में हुई छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, मेहसी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सीआई राहुल कुमार, कमलेश कुमार,सौरभ कुमार, परवेज आलम आदि मौजूद थे। बताते चले की मेहसी पुलिस पिछले छह माह में लगभग सात करोड़ की शराब जप्त की है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया वहीं तस्करों के हौसले भी पस्त हुई है।