AMIT LEKH

Post: जरूरतमंदों व असहायो को ऑन द स्पॉट मिला राशन कार्ड

जरूरतमंदों व असहायो को ऑन द स्पॉट मिला राशन कार्ड

अनुमंडल कक्ष में राशन कार्ड के लिए गरीबों और दिव्यांगों का दफ्तर का चक्कर लगाना बंद हो गया

सुमन मिश्रा

–  अमिट लेख
अरेराज, (विशेष संवाददाता)। अनुमंडल कक्ष में राशन कार्ड के लिए गरीबों और दिव्यांगों का दफ्तर का चक्कर लगाना बंद हो गया।

बताते चले अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा जरूरतमंद गरीब और दिव्यांगों को राशन कार्ड बनाकर मुहैना कराया जा रहा है। जब भी अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के गरीब दिव्यांग राशन कार्ड के लिए दफ्तर में पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी से राशन कार्ड के लिए गुहार करते हैं। तो, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार उनकी स्थिति पड़ताल करके संतुष्ट होने पर तुरंत राशन कार्ड उपलब्ध करा दे रहे हैं। इसी क्रम में हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के भादा पंचायत के शेहरु निशा को अंत्योदय कार्ड बनाकर प्रदान किया गया। वहीं भादा पंचायत के मुखिया व सरपंच बताएं कि अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा गरीब और असहाय के बीच सराहनीय पहल करते आ रहे हैं।जिससें पंचायत मे काफी चर्चा ही चल रहा है।

Comments are closed.

Recent Post