दो दिन में हो हाजिर होने का घर पर चस्पा किया नोटिस
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। और दो दिन के अंदर हाजिर हो कर जवाब देने को कहा है। इस पूरे मामले की साइबर सेल पटना की टीम जांच कर रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने आरोपी के मोतिहारी अगरवा स्थित आवास पर नोटिस चिपकाया है। और 2 दिन में जवाब देने को कहा है। आपको बता दें हाल ही में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा की आपत्तिजनक फोटो सोशल माीडिया पर वायरल हुई थी। जिस पर रश्मि वर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह की फर्जी फोटो वायरल की जा रही है। फोटो को एडिट करके उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। जिस शख्स के साथ रश्मि वर्मा की फोटो वायरल हुईं उसका नाम संजय सारंगपुरी है। जून 2022 में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने अपने कार्यालय कर्मी (कार्यकर्ता) संजय सारंगपुरी से जान का खतरा बताया था। उसपर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने शिकारपुर थाने को आवेदन भी दिया था। संजय सारंगपुरी मोतिहारी के अगरवा मोहल्ले का रहने वाला है। उस वक्त रश्मि वर्मा ने कहा था कि संजय सारंगपुरी के पास पिस्तौल है। बीजेपी विधायक ने कहा था कि कुछ दिनों से वह मेरे घर के आसपास संदिग्ध स्थिति में देखा गया। एफआईआर में उन्होंने कहा था कि आरोपित मेरे कार्यालय में कार्यरत था। छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से उसने मेरा जाली हस्ताक्षर कर पद व नाम का दुरुपयोग किया था।