AMIT LEKH

Post: प्लास्टिक जाल के साथ एक शिकारी गिरफ्तार, दो फरार

प्लास्टिक जाल के साथ एक शिकारी गिरफ्तार, दो फरार

लक्ष्मीपुर गांव से सटे तिरहुत कैनाल नहर के 19 आर डी पुल के समीप वन कक्ष संख्या 27 के जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए गुरूवार की देर शाम प्लास्टिक के रस्सी का जाल शिकारी के द्वारा बिछाया गया था

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के कोतराहा वन परिसर के अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव से सटे तिरहुत कैनाल नहर के 19 आर डी पुल के समीप वन कक्ष संख्या 27 के जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए गुरूवार की देर शाम प्लास्टिक के रस्सी का जाल शिकारी के द्वारा बिछाया गया था। नियमित गश्ती के दौरान वनकर्मियों को गुप्त सूचना मिली की कुछ शिकारी जंगली जानवरों के शिकार करने के उद्देश्य से जाल बिछाकर घात लगाए बैठे हुए है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतराहा वन परिसर के वनपाल सोनू कुमार के नेतृत्व में वंरक्षी आजाद कुमार, वंनरक्षी शशि रंजन कुमार, होमगार्ड के जवान एवं वनकर्मियों की टीम अपने गश्ती दलों के साथ चिन्हित जगह पर जाकर छापामारी के दौरान लगभग 6 किलो शिकारी जाल के साथ एक शिकारी को घर दबोचा। अन्य मौके पर दो शिकारी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल-झाड़ी की ओर भागने में सफल रहे। इस घटना की पुष्टि करते हुए कोतराहा वन परिसर के वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि पकड़े गए शिकारी जाल के साथ एक शिकारी वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर थारू टोला गांव निवासी बृजबंशी महतो उम्र लगभग 40 वर्ष पिता स्वर्गीय बिका महतो के रूप में पहचान की गई है। उन्होंने आगे बताया कि फरार दो शिकारीयो का शिनाख़्त में वन विभाग जुट गई है। पकड़े गए व फरार शिकारीयो के विरुद्ध वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तथा पकड़े गए शिकारी बृजबंशी महतो को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post